पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने 30 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मॉडल अस्पताल, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का शिलान्यास किया। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से चार दिवारी गेट को बंद करने का आदेश दिया। डिप्टी सीएम के इस आदेश के बाद स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और गेट खोलने को लेकर लगातार दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुगोविंद सिंह अस्पताल का रास्ता बंद हो जाने से हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि उत्तर और दक्षिण को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है। करीब 50000 आबादी को जोड़ता है। यह रास्ता बंद हो जाने से हम सभी को इमरजेंसी सेवा नहीं मिल पायेगी। लेकिन पुलिस ने उनकी बातों को अनसुना करते हुए जिलाधिकारी के आदेश का पालन करते हुए अस्पताल के गेट को दीवार से घेर दिया।
वहीं मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस और पटना सिटी एसडीओ और एसएसपी ने पहुंचकर रोड जाम कर रहे लोगों को हटाया और रास्ते को चालू करवाया।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट