मुंगेर : जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर दुर्गास्थान समीप गली में फोन पर बात कर रही एक युवती का फोन झपटकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पीट दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं सूचना के लगभग आधे घंटे बाद टाइगर मोबाइल के दो जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचे और झपटमार युवक को पकड़कर थाने ले गए.

बताया जाता है कि जमालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी किरण तिवारी स्नातक पार्ट-1 में नामांकन कराने के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज अपने कुछ दोस्तों के साथ आयी थी. जहां से वह शास्त्रीनगर के रास्ते मुख्य सड़क पर जमालपुर के लिए ऑटो पकड़ने जा रही थी. शास्त्रीनगर दुर्गास्थान समीप गली के पास वह अपने एंड्रायड मोबाइल पर फोन से बात करते हुए जा रही थी.
इसी दौरान पीछे से मनसररी तल्ले का बताया जाने वाला युवक प्रियांशु कुमार अपने एक साथी के साथ उसके मोबाइल झपटकर भागने लगा. वहीं किरण तिवारी के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने प्रियांशु कुमार को पकड़ लिया और उसकी पीटाई कर दी. साथ ही युवक से मोबाइल लेकर युवती को वापस कर दिया. जबकि झपटमार युवक का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.

इधर, घटना को लेकर युवती किरण तिवारी ने बताया कि दोनों झपटमार युवक आरडी एंड डीजे कॉलेज से ही उसका पीछा कर रहे थे. वहीं घटना के दौरान वहां एक पुलिस कर्मी भी था. लेकिन उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर वह आगे बढ़ गया और वापस नहीं आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना के आधे घंटे बाद बाइक पर दो पुलिस के जवान आए और झपटमार युवक को पकड़कर अपने साथ ले गए. कासिम बाजार थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि युवती द्वारा मामले को लेकर अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. जबकि पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट