PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता के दरबार में मौजूद हैं और जनता की समस्या सुन रहे है। ऐसे में कई फरियादी मुख्यमंत्री के जनता दरबार के बाहर मौजूद हैं। साथ ही अपनी समस्या लेकर खड़े हैं। और सोच रहे हैं कि कब मुख्यमंत्री हमें बुलाएंगे , हमारी समस्या सुनेंगे। ऐसे में कई फरियादी अपनी जमीनी विवाद को लेकर पहुंचे।
वहीं जनता ने जमीन को लेकर काफी समस्याएं मीडिया के सामने रखी और कहा कि हमारा जमीन कुछ दबंगों के द्वारा जब्त किया गया। बता दें पूर्वी चंपारण से आई महिला ने अपनी समस्या रखी और कहा कि हमारे कुछ दबंगों द्वारा जमीन हड़प लिया गया है और हम अब दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे में इंसाफ के लिए कई अधिकारियों के दरवाजे खटखटाया लेकिन हमारी समस्या नहीं सुनी गई।
इसको लेकर आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचे हैं ,लेकिन हमें नंबर ना होने की वजह से बाहर भेज दिया गया और पुलिस द्वारा अब हमें रोका जा रहा है। सीधे तौर पर महिला रोते हुए कैमरे के सामने कहती है कि साहब हमें बचा लीजिए ,हमारे जमीन को बचा लीजिए। साथ ही उन्होंने बताया कि कई बार हमें पीटा गया ,पैर भी तोड़ दिए गए ,लेकिन हमारा जमीन भी चला गया। ऐसी कई समस्याएं सरकार इसको लेकर तमाम आम जनता मौजूद है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट