बिहार: भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विश्व के सुप्रसिद्ध चिकित्सक पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर से मिलकर चिकित्सा जगत से जुड़े चिकित्सकों, सहकर्मियों के साथ समाजसेवियों ने उन्हें राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ व दीर्घायु जीवन कि मंगलकामना की।
डॉ. ठाकुर को बधाई देने पहुंचे लोगों ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि जनसेवा के प्रति आपका जीवन सदैव समर्पित रहा है और आप देश – विदेश के चिकत्सकों के प्रेरणापुंज रहे हैं। वहीं राजनीति के पुरोधा के रूप में एक – एक कार्यकर्ता आपके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा में लगे हैं। लोगों ने कहा कि बिहार समेत सम्पूर्ण भारतवासी को गर्व है। इसी तरह आप हमसभी का मार्गदर्शन करते रहें।
डॉ. ठाकुर का डॉक्टर्स डे पर पुष्पगुच्छ एवं माला के साथ स्वागत करने वालों में बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व अधिवक्ता श्री संजीव कुमार मिश्र, समाजसेवी रजनीश सिंह, अनुष्का, अजीत कुमार राम, शोधकर्ता एस. एन. पांडेय, बिपिन कुमार, नवल किशोर, कुंदन कुमार, बिपिन बिहारी, शैलेंद्र कुमार, शेरे आलम, चंद्रकांत शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
-अनामिका की रिपोर्ट