द एचडी न्यूज डेस्क : पेगासस मामले पर नीतीश कुमार के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की प्रतिक्रिया आई है. मंत्री ने कहा जो भी विषय है केंद्र सरकार से जुड़ा विषय है. केंद्र की सरकार ऐसे विषयों पर सम्यक विचारोपरांत कोई बात करती है तो केंद्र की सरकार के संज्ञान में सारी विषय है. सरकार उसके अनुसार एक्ट कर रही है मैं तो राज्य सरकार का मंत्री हूं, मेरा जो कार्य क्षेत्र है मैं उतने ही दूर तक बात करता हूं. यह केंद्र के समक्ष विषय है और इस संबंध में विभागीय मंत्री ने बातों को स्पष्ट किया गया है.
मंगल पांडे ने कहा कि मैं इतना जरूर कहूंगा कि आपलोगों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. एनडीए बहुत ही मजबूती के साथ चला है, चल रहा है और चलेगा. कई दल होते गठबंधन में तो स्वाभाविक है कि कुछ विचारों पर विभिन्नता हो सकती है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बयान पर बोले इस विषय पर केंद के जो मंत्री अधिकृत हैं बोलने के लिए उन्होंने विस्तार से सारी बातें कही है तो इस बात को दुबारा दुहराने की जरूरत नहीं है.
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के मुलाकात के बाद उठाए गए कदमों पर इनका कहना है कि यह केवल एक राज्य का विषय नहीं है. यह राष्ट्रीय विषय है और राष्ट्रीय विषय पर जब भी कोई निर्णय होना है तो वो केंद्र के स्तर पर होना है. दलगत आधार पर भी जो हमारा नेतृत्व है. पार्टी की जो इकाई है. वह इस सारे विषयों पर स्पष्टता से बात करती रही है. स्वाभाविक रूप से जब दल अलग होते हैं तो विचारों में भिन्नता होती है. लेकिन कुल मिलाकर हम सारे एनडीए हैं. इस देश और राज्य के विकास के लिए बहुत ही प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री के जनता दरबार और इधर सहयोग कार्यक्रम क्या इसमे भी जनता की हिमायती बनने का कोई होड़ तो नहीं. इस पर इनका कहना है कि ये तो आपके संज्ञान में भी होगा. आपने यहां सैकड़ों बार न्यूज कभर किया होगा तो आपको भी पता होगा. यह सहयोग कार्यक्रम बहुत पहले से पार्टी में चल रही है. केंद्र के स्तर पर भी और राज्य के स्तर पर भी. हम सब का मकसद जनकल्याण हैं. जनता के बीच अगर कोई कठिनाई हो तो उसकी जानकारी प्राप्त करना और उन कठिनाई को दूर करने की कोशिश करना. अगर सरकार में रहने वाले लोग जिस भी तरीके से जनता से जुड़ेंगे उतना ज्यादा लोकतंत्र मजबूत होगा.
नीतीश के यू टर्न के सवाल पर बोले ये सब आपलोग विश्लेषण करें लेकिन मुख्यमंत्री ने स्वयं विश्लेषण कर स्पष्ट कर दिया है कि मुझे इन चीजों में कोई रुचि नहीं है. ये सरकार पांच साल ही नहीं उसके आगे भी चलेगी. जनता का समर्थन इस सरकार के साथ है. ये सरकार एनडीए की चलती रहेगी. इसलिए चलेगी क्योंकि ये जनता की सरकार है. जनता के लिए सरकार है. जनता के लिए काम करने वाली सरकार है और जनता द्वारा मिला समर्थन वाली सरकार है.
उन्होंने विरोधाभाष दिखने पर बोले कि जब भी दो से तीन दल साथ आते हैं तो विचारों में कहीं ना कही भिन्नताएं आ ही जाती है. लेकिन ओवर ऑल टारगेट, कार्यप्रणाली और योजना पर आप देख सकते हैं. सभी लोग मिलकर एकसाथ काम कर रहे हैं. लालू यादव और मुलायम सिंह यादव पर किए गए खुद के ट्वीट को लेकर बोले कि देश अब विकास की ओर है. देश का नौजवान आज डिजिटल इंडिया के साथ चलना चाहता है. स्टार्टअप इंडिया के साथ चलना चाहता है. मेक इन इंडिया के साथ चलना चाहता है. जब देश का नौजवान टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ना चाहता है तो अब चरवाहा विद्यालय की सोच रखने वाले लोग किसी राज्य के अंदर राजनीतिक दखल देना चाहेंगे. वहां का जन समर्थन उन्हें नहीं मिलेगा ये मैंने स्पष्ट किया है.
मीडिया ने कहा कि क्या आपको भी अपने विभाग में कार्य करने में परेशानी होती है. क्योंकि आपके ही मंत्री ये बात बोल रहे हैं. इस पर मंगल पांडे बोले कि आज ही सारे अखबारों में सम्राट चौधरी का बयान पढ़ा है और कही भी उन्होंने ऐसा नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सभी लोग विकास के लिए काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग किस तरह काम किया है ये मेरा पांचवा साल होने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल भी स्वास्थ्य मंत्री रहा हूं तो तस्वीरें कैसे बदली है ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है. आप राज्य के किसी स्वास्थ्य संस्थान में जाएं. जो तस्वीर है वो बयां कर देगी. वहां मिल रही सुविधा बता देगी की किस तरह से काम हुआ है. हम मुख्यमंत्री के सहयोग से बहुत ही बेहतर तरीके से बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को को आगे बढ़ा रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था और स्वास्थ्य शिक्षा पर जो हमने काम किया है. कई ऐसे भी काम किए हैं जो विश्व्यापी है. PMCH देश का गौरव बनने जा रहा है. देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है.
चिराग पासवान के बयान पर मंगल पांडे बोले कि चिराग़ क्या बोलते हैं उसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. चुनाव से पहले भी उन्होंने बहुत कुछ बोला था. जब कोरोना का दूसरा वेब आया तो अचानक मानव बल की ज्यादा जरूरत पड़ी. चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी को हमने तीन माह के लिए संविदा पर घोषित करके की 26 जुलाई तक आपकी सेवा ली जाएगी. इसपर दुबारा बोलने की जरूरत नहीं है. अभी फिर एएनएम की नियुक्ति निकलने वाली है. जो हमारी एएनएम की बहन हैं वो आवेदन दे सकती हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट