PATNA: महालया के साथ ही दुर्गा पूजा की शुरूआत हो चूकी है। दो साल के लंबे इंतजार के बाद बिहार में दुर्गा पूजा की धूम दिखाई देगी। पंडाल से लेकर हर जगह दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है। यू तो पिछले कई महीनों से इसकी तैयारी अलग अलग तरीके से शुरू हो जाती है। लेकिन दुर्गा पूजा को लेकर सबसे ज्यादा चौकसी पुलिस प्रशासन रहती है।
जिसकी ड्यटी तमाम छुट्टिओं के कैंसिल कर की जाती है। ताकि किसी भी अप्रिया घटना से निपटा जा सकें। दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पहले से ही काफी सतर्क है। इसी के मद्देनजर रखते हुए आज राजधानी पटना के जक्कनपुर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में थाना प्रभारी सुदामा सिंह हो जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कई समाजसेवी और समस्त दुर्गा पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष सुदामा सिंह ने पूजा समिति सदस्यों को डीजे पर पूर्णता रोक लगाने का निर्देश जारी करते हुए पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सख्त निर्देश जारी किया गया।
दशहरा पूजा पर्व के दौरान आबादी वाले क्षेत्रों में अवैध चंदे की वसूली पर रोक सहित कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही समय पर माता की प्रतिमा का विसर्जन और उसका रूट तय किया गया है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट