द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के जक्कनपुर थाना में बुधवार के दिन जक्कनपुर थाना अध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह ने सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बुलायी. जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस इन का अनुपालन करते हुए पूजा-पाठ करने को निर्देशित किया. उन्होंने पूजा समिति के अध्यक्षों के सामने कहा कि जो लोग भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए उन लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही साथ उन्होंने सरकारी आदेश का भी पालन करने का आग्रह पूजा समितियों से किया. आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने सरस्वती पूजा को लेकर बीते दिनों डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें तमाम थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में सरस्वती पूजा के दौरान शांति बहाल करने का और कोविड गाइडलाइंस पालन करवाने का निर्देश दिया गया था.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट