नई दिल्ली : हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले नेता पीसी चाको एनसीपी में शामिल होंगे. पीसी चाको कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से नाराज थे. उन्होंने अपने इस्तीफे में केरल कांग्रेस में गुटबाजी को पार्टी छोड़ने की वजह बताया है. केरल चुनाव से पहले चाको का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. एनसीपी में उनकी भूमिका क्या होगी, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
कांग्रेस से इस्तीफे बाद क्या बोले चाको?
करीब पांच दशक से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहने वाले पीसी चाको ने इस्तीफे की घोषणा के बाद कहा कि मैं पिछले कई दिनों से इस बारे सोच रहा था. मैं केरल से हूं, जहां कांग्रेस पार्टी जैसा कुछ नहीं है. यहां दो पार्टी हैं- कांग्रेस (आई) और कांग्रेस (ए). यहां दो पार्टियों की कोऑर्डिनेशन कमिटी है, जो KPCC के रूप में काम कर रही है.
कौन हैं पीसी चाको?
पीसी चाको करीब पांच दशक से कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे. पीसी चाको कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल रहे, वह कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. चाको साल 2009 से लेकर 2014 तक केरल के थ्रिसूर से सांसद रहे.