नई दिल्ली : Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि विजय शेखर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने एक कार को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि उन्हें बाद में जमानत दे दी गई थी. बता दें कि ये घटना बीते महीने 22 फरवरी को हुई थी.
दरअसल, मदर इंटरनेशनल स्कूल के सामने Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने अपनी जगुआर लैंड रोवर कार से दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जैकर की कार को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी थी. इसी आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
जानकारी के मुताबिक, डीसीपी का ड्राइवर दीपक अरविंदो मार्ग पर पेट्रोल भरवाने गया था. टक्कर मारने के बाद विजय शेखर शर्मा अपनी कार से भाग गए थे. लेकिन डीसीपी के ड्राइवर दीपक ने कार का नंबर नोट कर घटना की जानकारी डीसीपी को दी. डीसीपी के कहने पर दीपक ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 के तहत केस दर्ज किया था.