मुंबई : एंटीलिया केस में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी तापमान बढ़ता ही जा रहा है. मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनपर बड़ा आरोप लगाया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शरद पवार न सिर्फ परमबीर सिंह पर हमलावर दिखे बल्कि अपनी पार्टी के नेता और राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख को बचाते भी दिखे.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि देशमुख पर लगे आरोप गंभीर हैं लेकिन उनके इस्तीफे पर विचार मुख्यमंत्री करेंगे. साथ ही कहा कि इस प्रकरण से सरकार की छवि पर असर नहीं पड़ेगा.
शरद पवार ने कहा कि चिट्ठी के जरिए अनिल देशमुख पर गलत आरोप लगाए गए हैं. चिट्ठी में परमबीर सिंह का हस्ताक्षर नहीं है. इस दौरान उन्होंने सचिन वाजे की नियुक्ति को लेकर उठे सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वाजे की नियुक्ति न तो गृह मंत्री ने की न हीं मुख्यमंत्री ने. शरद पवार ने कहा कि वाजे का नियुक्ति का फैसला लंबन का फैसला परबीर सिंह का था.
परमबीर सिंह पर हमला करते हुए शरद पवार ने कहा कि पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने ऐसा किया. सवालिया लहजे में उन्होंने पूछा कि आखिर पद से हटाए जाने के बाद ऐसा क्यों किया? शरद पवार ने कहा कि चिट्ठी में आरोप है लेकिन सबूत नहीं.