BHOJPURI SONG: भोजपुरी जगत के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना Najar Na Laage Ho रिलीज हो गया है. यह गाना रक्षाबंधन त्योहार पर फिल्माया गया है. कुछ ही दिन में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन आने वाला है. ऐसे में इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे है.
Najar Na Laage Ho सॉन्ग बहुत ही प्यारा है. यह गाना पवन सिंह के आगामी फ़िल्म मूवी मेरा भारत महान से है. इस सुरमयी गाने को खुद पवन सिंह औऱ खुशबू जैन द्वारा गाया गया है. इसके बोल अरविंद तिवारी ने लिखा है. बता दें कि इस मूवी में पवन के अलवाा , रवि किशन, गरिमा परिहार, अंजना सिंह, कमांडो अर्जुन यादव, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, बीना यादव मौजूद है.बेहद ही खूबसूरत इस गाने पर ताबड़तोड़ व्यूज और लाइक्स आ रहे है.
-अनामिका की रिपोर्ट