PATNA: पटना पुलिस यदि आज की तरह क्वीक एक्शन ले, घटना के अंजाम देने के बाद तुरंत अपराधियों की गिरप्तारी हो सकती है इसका सबूत दिया पटना के पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने । जिन्होंने मोबाईल पर फोन रीसिव करते हुए बिना किसी कागजी दाव पेंचे के घटना स्थल पर पहुंचे। पूरे परिवार की सकुशल रिहाई की। इतना ही नहीं दबंगई और अगवा करने वाले तीन अपराधियों कोे धड़ दबोचा।
मामला आज सुबह में करीब 07:41 बजे अमितेश कुमार, जानकीनगर, थाना- पत्रकारनगर, जिला-पटना ने मोबाईल फोन से थानाध्यक्ष पत्रकारनगर को सूचित किया कि 15-20 गुंडे लोग मेरे घर पर आकर दरवाजा पीटने लगे जिसपर मेरे भैया अभिषेक कुमार गेट खोले तो वे लोग घर में घुस गये। मुझे, मेरी पत्नी तथा मेरे बच्चों को गाली देकर एक कमरें में बंद कर दिए तथा कमरे के बाहर, अंदर आने के दरवाजा और मेन गेट तीनों जगहों पर बाहर से ताला लगाकर मेरे भाई को मारते-पीटते ले गये हैं। सूचना मिलते ही तत्क्षण थानाध्यक्ष, पत्रकारनगर दल-बल के साथ उक्त जगह पर पहुँच कर उस घर में बाहर से लगे तीनों तालों को बारी-बारी से काटकर घर में बंद बच्चों, महिलाओं और अमितेष जी को सकुशल मुक्त कराया।
अमितेष ने बताया कि मेरे भाई को वे लोग लेकर बायपारा की तरफ गये हैं और जो व्यक्ति अमरेन्द्र कुमार गुंडों को लेकर आया था, उनका मोबाईल नम्बर 6200234614 है। बिना देर किये उक्त मोबाईल फोन का लोकेशन टेक्नीकल सेल से लेकर प्राप्त लोकेशन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 08:15 बजे अगवा किए गए व्यक्ति अभिषेक कुमार को जगनपुरा मोड थाना- रामकृष्णानगर के पास स्थित ऐरिना ऑटो मोबाईल के बगल में चहारदिवारी से धीरे कन्सट्रक्शन साइट के अन्दर के भाग से बरामद किया गया तथा उनके साथ उनको अगवा करने वाले तीन व्यक्तियों में पहला अमरेन्द्र कुमार , दूसरा सहयोगी मनोज कुमार यादव एवं तीसरा अपराधी ईश्वरनाथ को हिरासत में लिया गया।
आरंभिक अनुसंधान में यह पाया गया कि अपहृत और उनके परिवार वालों ने अमरेन्द्र कुमार, सुभाषनगर खेमनीचक, रामकृष्णानगर से करीब चार वर्ष पहले कर्ज के रूप में पैसे लिए गए थे, जिसमें से कुछ कर्ज चुका दिये गये थे और शेष कर्ज की राशि के लिए अमरेन्द्र कुमार बार-बार उनके यहाँ आते थे। अमरेन्द्र कुमार को ऐसा लगा कि अब अभिषेक कुमार पैसा नहीं करेगा तो उन्होने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। अन्य सभी बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को माननीय न्यायालय में उपस्थापित कराया जा रहा है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट