PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पटना से है जहां आतंक के तार बिहार की राजधानी से निकलकर अलग अलग जिलों तक पहुंच रहा है। दरभंगा में आतंक का तार जुड़ गया है। जहां से भी जल्द तीन आतंकी के गिरफ्तारी की सूचना मिल सकती है। पटना में पकडे गए आतंकी में तीन अभियुक्त दरभंगा जिले के रहनेवाले बताये जा रहे हैं। पटना में पकडे गए आतंकी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के बाद दर्ज़ की गयी छब्बीस लोगों के नामजद प्राथमिकी में तीन अभियुक्त दरभंगा जिले के रहनेवाले है। इसकी पुष्टि खुद दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने की है । दरभंगा एसएसपी ने मीडिया को बताया की तीन अभियुक्त में से एक अभियुक्त दरभंगा शहर के उर्दू बाजार मुहल्ले का रहनेवाला नुरुद्दीन जंगी है जबकि दो सनाउल्लाह, मोहम्मद मुस्तिकिन अभियुक्त दरभंगा के सिंघवाड़ा प्रखंड इलाके के रहनेवाले है। इन तीनों लोगों की पहचान भी हो गयी है। दरभंगा पुलिस लगातार तीनों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया की पटना एसएसपी से संपर्क करने के बाद दरभंगा पुलिस तीनो की गिरफ्तारी के लिए कारवाही तेज़ कर दी है और कई जगहों पर न सिर्फ पुलिस की छापेमारी कर रही है बल्कि इन तीनो के आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट