PATNA: पटना में तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी की शुक्रवार को बैठक हुई। इस बैठक में कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह को पूर्ण रूप से जत्थेदार का कार्यभार सौंप दिया गया है। इसके साथ ही कई महीनों से चले आ रहे रणजीत सिंह गौहर का मामला एक बार फिर से गर्म होता नजर आ रहा है।
बताया जाता है कि प्रबंधन कमेटी ने पूर्व के बर्खास्त रंजीत सिंह को नोटिस देकर आवास खाली करने का निर्देश जारी किया है। रंजीत सिंह का मानना है कि जिस ढंग से को हटाया गया है वह बिल्कुल गलत और निराधार है।
वहीं दूसरी ओर रंजीत सिंह ने जो गलती की है वह क्षमा योग्य नहीं है। प्रबंधन कमेटी के लोगों का मानना है कि अगर रंजीत सिंह प्रबंधन कमेटी के बातों का अनादर करते हैं, तो उनके साथ सख्ती बरती जाएगी और आवास खाली कराने के लिए प्रशासन की भी मदद ली जा सकती है।
इस मामले को लेकर शुक्रवार को तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा में कमेटी के सदस्यों के साथ का एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में कमेटी के लोगों ने निर्णय लेकर इस बात को सार्वजनिक कर दिया कि बलदेव सिंह शुक्रवार से जत्थेदार पद पर आसीन होकर जत्थेदार की गरिमा और शोभा को बढ़ाएंगे और उसके पूरे कार्यभार को देखेंगे।