PATNA – राजधानी पटना में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मानवजीत सिंह ढिल्लो ने आतंकवादी संघठन PFI की तुलना RSS से की। जिसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री सुशील मोदी ने नाराजगी जाहिर की हैं।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा ” धर्मनिरपेक्ष भारत को इस्लामी देश बनाने की साजिश में लिप्त पीएफआई के संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इस प्रतिबंधित संगठन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे देशभक्त संगठन की तुलना करना नितांत निंदनीय और अज्ञानतापूर्ण है।” साथ ही उन्होंने आगे ट्वीट कर लिखा ‘उसकी (आरएसएस ) तुलना आतंकवाद और कट्टरता को बढ़ावा देने वालों से बिल्कुल नहीं की जा सकती। पटना के एसएसपी को ऐसा बयान तुरंत वापस लेना चाहिए और इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।’