PATNA : एक बड़ी खबर पटना के चर्चित हॉस्पिटल पारस से सामने आई है। जहां एक डॉक्टर कई वर्षों से वहां फर्जी तरीके से डॉक्टर बनकर नौकरी कर रहा था। बता दें जब ये बात सीबीआई के द्वारा पारस हॉस्पिटल को पता चला तो तुंरत एक्शन में आया। जानकारी के लिए बता दें कि डॉक्टर का नाम मोहम्मद शमीम फारुकी है। जो पिछले 3 साल से यह फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा है।
जिसके बाद पारस प्रशासन के द्वारा पटना के शास्त्रीनगर थाने में इनके खिलाफ आवेदन दिया गया। साथ ही मोहम्मद शमीम फारुकी कई धाराएं इन पर लगाई गई और अब पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि अभी तक मोहम्मद समिति फरार हैं और पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है। वहीं अब इस मामले के बाद पारस हॉस्पिटल सबकी डिग्री की जांच होगी।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट