PATNA : सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। अपनी जान को जोखिम में डाल कर स्टंट करते हुए नजर आते हैं।आपने फिल्म दंगल में सुना होगा ही कि ,अपनी छोरी छोरो से कम है क्या! इस बातो पर पटना की लड़किया सच साबित कर चुकी है।अब स्टंट में लड़किया भी लड़को से पीछे नहीं रहती। न तो इन्हें पुलिस का डर है ,और न ही अपनी फैमिली की लापरवाह होकर स्टंट करते हैं।
दरसरल पटना का मरीन ड्राइव बाइकर्स गेंग के स्टंट का अड्डा बन गया है, हालात यह है कि ,शाम होते ही मरीन ड्राइव के पीएमसीएच जाने वाले लेन पर जुटे युवा अपनी बाइक से स्टंट करते दिखाई देते है। इतना ही नहीं आपको एक से एक नमूने दिख जाएंगे और इन्हें रोकने और टोकने वाला कोई नहीं, बाइकर बड़े आराम मरीन ड्राइव के एक लाइन में स्पोटर्स बाइक पर सवार होकर बड़े आराम से बेपरवाह होकर स्टंट करते हैं।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट