द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना की स्थिति सामान्य होती देख बिहार सरकार ने रविवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लिया था. आज से बिहार में सभी धार्मिक स्थलों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान के अलावा बहुत चीजों को खोल दिया गया है. पटना के महावीर मंदिर में सुबह से ही भक्त पूजा करने पहुंच रहे हैं. सभी भक्तों के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है. काफी लंबे वक्त के बाद मंदिर खुलने पर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए #TheHDNews ने पटना के हनुमान मंदिर का जायजा लिया.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज रविवार दोपहर 12:30 बजे बैठक बुलाई गई थी. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. इसमें दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी के साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य शामिल हुए थे. सीएम आवास पर कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ तथा 9वीं एवं ऊपर की कक्षाओं से संबंधित सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय तथा कोचिंग संस्थान शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट