PATNA: बिना बिमारी के कोई अस्पताल क्यों आएगा गार्ड साहेब ! मत मारिए मेरे बच्चे को, छोड़ दीजिए गार्ड साहेब ! रूम संख्या 405 बेड संख्या 20 में मरीज का इलाज चल रहा है। ये गुहार लगाती महिला बिहार के मधेपुरा के कुमारखंड की है। इतना कहने के बाद भी सुबह की शिफ्ट में गार्ड ने पीड़ित परिवार की जमकर पिटाई की। विरोध करने पर ग्रुप में बनाकर जमकर पीटा।
शुक्र है दूसरे युवक ने नौ सेंकेंड का वीडियों बनाया नहीं तो हकीकत का पता भी नहीं चल पाता। पटना के आईजीआईएमस की ये घटना है जो सुबह सुबह अफरा तफरी में बदल गई। घटना की सूचना पाकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी पहुंचे। पीडि़त परिवार ने पप्पू यादव से भी गुहार लगाई। मामले की सूचना पाकर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस भी पहुंच गई है। जो जांच कर रही है।
आपको एक बार फिर बता दें कि पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में गार्ड द्वारा पीड़ित मरीज के परिजन के बीच मारपीट हुई है। जिसमें गार्ड की गुंडागर्दी साफ तौर पर देखी जा रही है। जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने मुलाकात कर गार्ड की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
शास्त्रीनगर थाना सीसीटीवी देखकर जांच करने की बात कह मरीज के परिजनों को शांत रहने की सलाह दे रही है। लात और घूंसे से मारते हुए रोगी के परिजन को घायल कर दिया गया है। गार्ड ने परिजनों का मोबाईल भी तोड़ दिया है। गार्ड की तरफ से एसआईएस के सिक्यूरिटी हेड ने भी परिजनों को आश्वासन दिया है कि यदि गार्ड की तरफ से गलती हुई है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट