PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं।इतना ही नहीं कई अभियान भी चलाए गए है। उसी कड़ी में आज पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड में गुप्त सूचना के आधार पर गांधी मैदान थाने की पुलिस के द्वारा 160 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।
वहीं गांधी मैदान थाना के थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने साफ तौर से बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें 160 बोतल शराब बरामद की गई है। बता दें इसमें काफी महंगी शराब में भी है। वहीं इस मामले में दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि , शराब को ट्रेन के माध्यम से बिहार में लाया जाता है। अब इसको लेकर भी पुलिस चौकना हो गई है। उसके लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट