द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में पंचायत चुनाव-2021 का ऐलान हो चुका है. इसी को लेकर आज पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने अपने अधिकारियों के साथ बैठक की. बिहार में क्राइम कैसे कंट्रोल हो इसको लेकर आज एसएसपी के नेतृत्व में पटना में बैठक बुलायी गई. थाने के एसएचओ, सिटी एसपी और एसएसपी के नेतृत्व में डीएसपी की बैठक बुलाई गई. एसएसपी ने कहा कि पटना में क्राइम बढ़ चुका है.
उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि हमलोग क्राइम मीटिंग बुलाए थे. इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि पटना में क्राइम पर कैसे कंट्रोल किया जाए. बिहार में इन दिनों लगातार अपराध बढ़ते चले जा रहे हैं. खासकर पटना में अपराध चरम पर है. जिसको लेकर एसएसपी के नेतृत्व में यह क्राइम मीटिंग बुलाई गई थी. क्राइम मीटिंग में अपराधी की समीक्षा करते हैं और आने वाले कार्यक्रम पर रणनीति बनाते हैं. अभी तो सावन का महीना चल रहा है और साथ ही 19 अगस्त मुहर्रम का भी पर्व आने वाला है.
एसएसपी ने कहा कि अभी सावन का महीना चल रहा है. बिहार में अनलॉक-5 भी चल रहा है लेकिन उसका भी लोग नियम तोड़ रहे हैं. जिसको लेकर भी हमलोग समीक्षा कर रहे हैं. बिहार में अगले महीने से पंचायत चुनाव होने हैं. इसकी तैयारी में अभी से ही पटना के एसएसपी जुट चुके हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पूरी तरीके से क्राइम पर कैसे कंट्रोल करें इसकी समीक्षा की गई.
आपको बता दें कि बिहार के साथ-साथ पटना में क्राइम पूरी तरह से बढ़ चुका है. हाल के दिनों में ही कटिहार के मेयर की हत्या, पुनपुन में हत्या और बहादुरपुर इलाकों में जैसी घटनाएं लगातार बढ़ी है. वहीं एसएसपी ने कहा कि बूथ पर काफी समस्याएं होती हैं और पंचायत चुनाव होने वाले हैं. उसकी तैयारी पूरी जोरों पर है. पंचायत चुनाव को लेकर सरकार और प्रशासन अभी से ही जुट गई है. पंचायत चुनाव को निष्पक्ष ढंग से कराना सरकार और प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी है. एसएसपी ने कहा कि प्रशासन पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट चुका है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट