PATNA : बिहार की राजधानी पटना में ऑटो चालक और ई रिक्शा वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। ऐसे में आपको बता दें कि ,सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है और उन्हें परमिट नहीं दिया जा रहा है। साथ ही उनका चालान काट दिया जा रहा है। जिसकी वजह से ऑटो चालक लंबे समय से परेशान चल रहे थे। और काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें पटना के ट्रैफिक एसपी के साथ जब ऑटो यूनियन ने बातचीत की तो ट्रैफिक एसपी ने कई सारे नए नियम लागू कर दिया। जिसके खिलाफ ऑटो चालकों ने चेतावनीदेते हुए कहा था कि अगर हमारी बातें नहीं सुनी गई तो वह हड़ताल पर जाएंगे। जिसको लेकर आज ऑटो चालक हड़ताल पर हैं। साथ ही उनका कहना है कि हमें परमिट नहीं दिया जा रहा है और हमारा चालान काट लिया जा रहा है।
वहीं इस हड़ताल को लेकर ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक का कहना है कि रूट के हिसाब से परमिट दिया जा रहा है। जिससे हमारी कमाई पर इसका गहरा असर पड़ेगा। इसी वजह से आज हम हड़ताल पर हैं। अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं सुनेगी तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। ऑटो रिक्शा के हड़ताल से आम आवाम को काफी परेशान है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट