PATNA : बड़ी खबर दानापुर थाना क्षेत्र का है। जहां नासरीगंज स्थित फक्कर महतो घाट किनारे गंगा नदी से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा दिया है. लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पाई है।
आपको बता दें कि ,आशंका जाहिर की जा रही है की युवक की कही और हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दियाा गया है। नहीं तो गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हुई। वहीं गुरूवार को सुबह में गंगा स्नान करने गए लोगों ने देखा कि गंगा नदी में एक युवक का शव तैर रहा है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची दारोगा रामशीष राय व जितेंद्र सिंह ने शव को गंगा नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस पुरे मामले में थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि, मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेंगा।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट