पटना : पटनावासियों को दुःखी करने वाली ये बड़ी खबर है. इस वर्ष पटना के लोग दीवाली में पटाखे नही जला पाएंगे. इसको लेकर पटना जिलाधिकारी ने कई जानकारियां दी है. पटना डीएम ने कहा कि इस बार हम पटना में पटाखे नही बिकने देंगे. इसको लेकर हम पुराने पटाखे विक्रेता से भी बात करेंगे और हम इस बार पुराने पटाखा विक्रेता का लाइसेंस भी रिन्यूअल नहीं कर रहे हैं.
वहीं हम लोगों के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि पटाखे से जो जहरीली गैस निकलती थी. उससे बच्चों बुजुर्ग और आम लोगों पर भी काफी बुरा असर पड़ता था और वातावरण काफी प्रदूषित हो जाता था. उसको लेकर भी ये अच्छा निर्णय है और हम इस बार पूरी मुस्तैदी से इस आदेश का पालन करवाएंगे. जो भी व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं आगे उन्होंने कहा कि हम जनता को भी जागरूक करेंगे कि वह भी इस वर्ष पटाखा जलाने से बचें क्योंकि अन्य जिलों में रोक नहीं है तो हो सकता है कि कई लोग चोरी छुपे या फिर अन्य जिलों से पटाखे खरीद कर पटना में चले आए और दिवाली पर पटाखे जला ले. इसको लेकर हम जनता से भी अपील करेंगे और मीडिया के माध्यम से भी हम जनता से अपील करते हैं कि इस वर्ष व शांतिपूर्ण ढंग से दिवाली मनाया और पटाखे जलाने से बचें
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट