PATNA : बंगाली समाज में सिंदूर होली खेल का बड़ा ही महत्व होता है। वहीं पटना सिटी के एतीहासिक मारूफ़गंज मंडी स्तिथ अदराघाट में वासंती दुर्गा पूजा उत्सव किया गया था। जिसमें समिति की ओर से विजय दशमी पर बंगाली समाज के सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर होली खेल कर माँ दुर्गा को प्रसन्न करती है । साथ ही ऐसा मान्यता है कि ,सिंदूर होली खेल ने पति की उम्र लंबी होती है।
इसके साथ ही अदराघाट पूजा प्रबंधक ने बताया कि, दसवीं दिन माँ पर सिंदूर लगाने की पंरपरा सदियों से चली आ रही है.। इसलिए नवरात्रि के विजय दशमी पर सभी शादी शुदा महिलांए एक दूसरे पर सिंदूर लगाती हैं। बता दें सिंदूर लगाने की इस पंरपरा को सिंदूर खेला कहते हैं।
ऐसी भी मान्यता है कि, जो महिलाएं सिंदूर खेला की प्रथा को निभाती हैं। उनका सुहाग सलामत रहता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं एक दूसरे पर सिंदूर लगाकर मां दुर्गा के फेयरवेल के रूप में मनाती हैं।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट