द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में राज्य की सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड एम्स से दीघा रोड का उद्घाटन सोमवार को होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. मौके पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी और पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग रहेंगे. एलिवेटेड रोड के चालू होने से उत्तर व दक्षिण बिहार आने-जाने में सुविधा बढ़ेगी.

पदाधिकारियों ने एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया
रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय कुमार अग्रवाल ने पदाधिकारियों के साथ एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया. साथ में सीजीएम संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. उद्घाटन को लेकर फिनिशिंग, साइनेज सहित अन्य बचे हुए काम को पूरा किया गया.

एलिवेटेड रोड के निर्माण से पटना शहर को जाम से छुटकारा मिलेगा
निगम के एमडी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से पटना शहर को जाम से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने कहा कि दानापुर स्टेशन से पूरब रेलवे लाइन के ऊपर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्यकारी एजेंसी के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था. आरओबी की लंबाई 106 मीटर है जो ओपन वेब स्टील ग्रिडर है. साढ़े 12 किलोमीटर रोड में साढ़े आठ किलोमीटर एलिवेटेड रोड है. जेपी सेतु से परिचालित होने वाले यातायात को उत्तर बिहार जाने व उत्तर बिहार से नौबतपुर, आरा, बिहटा और औरंगाबाद आदि जगहों पर जाने में काफी सहूलियत मिलेगी.
एक नजर में
एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड की लंबाई – 12.5 किमी
एलिवेटेड रोड की लंबाई – 8.5 किमी
निर्माण पर खर्च – 1298 करोड़
निर्माण शुरू – 2013
निर्माण कंपनी – गैमन इंडिया लिमिटेड