PATNA: बिहार भाजपा एनआरबी सेल के को- कन्वीनर मनीष सिन्हा श्री कृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है। कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से वृंदावन के भागवत कथा व भजन हरी भक्ति भागवत ग्रूप द्वारा किया जाएगा ।
कार्यक्रम से सबसे पहले राधा कृष्णा बाल फ़ैन्सी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । उसके बाद पूजन कर्म , भजन फिर रात्रि में 9 बजे फूलों की होली की जाएगी । फिर मध्य रात्रि तक श्री कृष्ण जन्मोत्सव कथा व रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म । अंत में हवन यज्ञ कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा ।
मनीष सिन्हा ने कहा यह कार्यक्रम पटना के लोगों के लिए विशेष रूप से जन्माष्टमी की संध्या परिवार के साथ कृष्ण भक्ति में समय व्यतीत करने का एक अच्छा स्थल बनेगा । पटना की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक भूमि पर हमारी कोशिश है कि लगातार ऐसे कार्यक्रम का हम आयोजन करते रहें ।
यह कार्यक्रम शिव शक्ति मंदिर ग्राउंड , पत्रकार नगर थाना के निकट , पानी टंकी , हनुमान नगर में आयोजित हो रहा है । कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि की मौजूदगी रहेगी । प्रेस कांफ्रेंस में वार्ड 44 की काउन्सिलर माला सिन्हा , भाजपा नेता मुकेश नंदन , सूजय सौरभ , आरजे शशि और सामाजिक कार्यकर्ता बीबी वर्मा की मौजूदगी रही ।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
