PATNA : कल देर रात पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर परिणाम घोषित कर दिया गया. 5 सीटों में से 4 सीटों पर जदयू के छात्रों का दबदबा रहा. देर रात पटना की सड़कों पर जश्न जैसा माहौल रहा. खूब बधाईयां दी गयी. हालांकि, इस दौरान एक बड़ी घटना होने से टल गई. दरअसल, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति मतगणना के बाद पटना के आर्ट्स कॉलेज से निकल रहे थे. तभी भारी संख्या में हाथों में बैनर लिए छात्रों के झुंड ने उनके गाड़ी को घेर लिया.
इतना ही नहीं इस दौरान कुलपति की गाड़ी पर खूब लाठी और डंडे भी बरसाए गए. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल एक्शन में आ गया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस बल ने सुरक्षा के साथ कुलपति की गाड़ी को निकाला। इस दौरान कुलपति बाल-बाल बच गए. बता दें कि, इस मामले से जुड़ा वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कल मतदान के दौरान भी छात्र-छात्राओं के द्वारा खूब हंगामे किये गए.
पटना कॉलेज में कई राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद भगदड़ मच गया तो वहीं साइंस कॉलेज में राजद और जाप के समर्थक आपस में भिड़ गए. किसी तरह स्थिति को काबू में करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लाया गया और मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई. वहीं देर रात मतगणना की प्रक्रिया भी कड़ी सुरक्षा के साथ पूरी कर ली गई और परिणाम घोषित कर दिए गए.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट