PATNA – पटना पुलिस ने पटना विवि के हॉस्टलों पर छापेमारी की । जिसमें पटेल छात्रावास से 4 और लॉ कॉलेज से 2 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है । इन चारों छात्रों के पास आईकार्ड नहीं था। पुलिस द्वारा ये छापेमारी रात को ,मिंटो हॉस्टल , बीएन कॉलेज ,जैक्सन हॉस्टल ,इकबाल हॉस्टल ,नदवी हॉस्टल के साथ ही रानी घाट स्थित सभी हॉस्टल पर की गई। छापेमारी के दौरान हॉस्टलों के कमरों को बारीकी से खंगाला गया साथ ही छात्रों के कमरे की भी तलाशी ली गई।
पुलिस की टीम सैदपुर हॉस्टल भी पहुंची थी जहां लगभग 2 घंटे तक छापेमारी चली लेकिन पुलिस क हाथ कोई संदिग्ध सामान नहीं लग पाया। इस तरीके से अचानक हॉस्टल पर पुलिस द्वारा छापेमारी से हॉस्टल में अफरातफरी मच गई।
पुलिस का कहना है की ये बस एक डेली रूटीन था। इस छापेमारी का मकसद अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहे छात्रों को पकड़ना था। आनेवाले दिनों पुलिस बराबर इस तरीके का अभियान चलाते रहेगी ताकि हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे छात्र ( जो असामाजिक तत्व भी हो सकते है ) उन्हें पकड़ा जा सके। सिटी एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि आधा दर्जन थानों की पुलिस ने हॉस्टलों की छापेमारी की जिसमें कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं पाए गए है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट