PATNA : बिहार में शराबबंदी लागू है इसके बावजूद भी बिहार में शराबियों के हौसले काफी बुलंद हैं. हालात यह है कि ,अब शराबी को पकड़ने जाने के बाद उसे छुड़ाने के दौरान पुलिस टीम पर हमले के कई मामले बिहार के कई जिलों से सामने आए हैं और इसी कड़ी में राजधानी पटना में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
जहां गर्दनीबाग थाने की पुलिस की टीम पर हमला कर एक शराबी को छुड़ाकर इलाके के लोग भाग निकले हैं। हालांकि पुलिस पर हुए हमले मामले को निराधार बताते हुए शराबी के भागने मामले की पुष्टि गर्दनीबाग के प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार ने की है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गर्दनीबाग के प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार बताते हैं कि ,गर्दनीबाग थाने के कुछ सिपाही अपने बाइक में तेल भरवाने r-block की ओर जा रहे थे इसी दौरान यारपुर मुसहरी के पास एक शराबी पर बाइक में तेल भरवाने जा रहे हैं।
वहीं आपको बता दें कि , पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस शराबी को हिरासत में लेने का प्रयास किया हालांकि पुलिस को चकमा देकर वह शराबी भाग निकला । हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस इलाके में शराब पी रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है ।
बता दें कि , इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थर्ड जेंडर रानी और रोहिणी बताती है कि ,गुरुवार की रात शराबी को पकड़ रही पुलिस टीम पर यारपुर इलाके के मुसहरी में रहने वाले कुछ शराबियों ने हमला कर दिया और यारपुर मुसहरी की ओर भाग निकले । इस दौरान पुलिस ने हमले के बाद प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए बेवजह मुजफ्फरपुर से उनके घर पहुंचे उनके जीजा जी को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल उसके जीजा ने शराब पी रखी थी और इसी आरोप में पुलिस ने उनके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही रानी और रोहिणी बताती है कि ,यारपुर मुसहरी मे खुलेआम शराब बनाई जाती है और पुलिस इलाके के आम लोगों को बेवजह परेशान करती है ।
पटना से क्राइम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट