PATNA :बिहार में कैदियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह जेल के अंदर बैठकर पूरे बिहार में जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.इतना ही नहीं हाल के दिनों में बिहार में जारी अपराध के इस खेल में राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद कैदियों के हाथ होने के कई मामले सामने आए हैं.इसी मामले को खुलासा करते हुए पटना एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा ,अगर न्यायालय में आने वाले मुलाकातीयो को मानव संचालन प्रक्रिया के अंतर्गत इंटीग्रेट करके ऐसे मामलों पर रोक लगाई जा सकती है।
आपको बता दें कहीं ना कहीं पुलिस अनुसंधान में यह बातें हाल के दिनों में खुलकर सामने आई है. जहां इन अपराधियों का मुख्य सूत्रधार इनसे मिलने आने वाले मुलाकात ही होते हैं औरकैसे जेल में बैठे यह कुख्यात जेल के बाहर पुलिस की निगाह से बचकर घूम रहे अपने ग्रुप के अपराधी साथियों से मिलकर बड़ी बड़ी घटनाओं को जेल के अंदर से बैठकर अंजाम दिलाते है. वहीं पुलिस का कहना है ऐसे मामलों ने रोक लगाई जा सकती है ।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट