PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पिछले कई महीनों से पटना पुलिस के लिए चुनौती बना चेन छिनतई गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गए हैं। इन तीनों ने कबूल किया है कि हाल के दिनों में पटना के कई चौक चौराहों से चेन स्नैचिंग का काम करते थे। गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो जाते थे।
खास बात यह रही कि पटना पुलिस को इस गिरोह के उद्भेजन के साथ 12 लाख रूपये के करीब सोनार से गला हुआ सोना भी बरामद कर लिया गया है। गले से सोने की चेन छिनतई करने वाले गिरोह का पटना एसएसपी ने पीसी करते हुए पूरी जानकरी दी है। एक सोनार समेत तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए है। 12 लाख से अधिक के सोनार के पास से बरामद गला हुआ सोना बरामद हुआ है।
पटना में सिर्फ इस गिरोह के जरिए तीन माह में दो दर्जन से अधिक अलग अलग थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक करने वाले से छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। इसकी पहचान में पटना पुलिस को सबसे ज्यादा मदद इनके पहने लाल जूते और कलाई की घड़ी के जरिए मदद मिली। इसी से अपराधी की पहचान की गई। पटना पुलिस को राजीव नगर थाना क्षेत्र से इनकी गिरफ्तारी की गई।
पटना से अन्नू प्रकास की रिपोर्ट