द एचडी न्यूज डेस्क : दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष व जदयू नेता दीपक मेहता की हत्या मामले को लेकर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि चुनाव और प्रॉपर्टी विवाद का मामला हो सकता है. एफआईआर दर्ज होते ही मामले की जांच शुरू हो जाएगी. सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है, जांच जारी है.
दानापुर में जदयू नेता की हत्या मामले में एसएसपी ने बड़ा खुलासा किया है. अभी तक की जांच में जो बातें सामने आ रही हैं. आगामी नगर परिषद के चुनाव के साथ-साथ प्रॉपर्टी डिस्प्यूट का भी मामला हो सकता है. अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. मामला दर्ज होते ही पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में तेजी आएगी. एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने निकाल लिया है और जांच की जा रही है.
बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला मामले में एसएसपी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उस युवक का इलाज मनोचिकित्सक से कराया जा रहा है. अभी तक की जांच में उसका कोई अपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है. एसएसपी ने कहा कि डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद ही उसके शारीरिक स्थिति के बारे में कुछ कहा जा सकता है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट