द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने अभी थोड़े देर पहले प्रेस कांफ्रेंस किया. पटना एसएसपी ने एक साथ कई कांडों का खुलासा किया. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने एटीएम गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एटीएम गिरोह शास्त्री नगर, कोतवाली थाना, दीघा थाना और खगौल थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया था. दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है जबकि दो लोगों की तलाश जारी है. चार लोग एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया था. कौशल और संतोष कुमार सोनी की गिरफ्तारी हुई है. पटना एसएसपी ने कहा कि कौशल को सीवान, गोपालगंज और पटना में भी क्राइम का इतिहास रहा है. गिरफ्तारी के बाद दो लोगों को जेल भेजा जा रहा है.
वहीं पटना एसएसपी ने कोचिंग संचालक के अपहरण का मामला का भी एसएसपी ने उजागर किया है. अंकित कुमार कोचिंग संचालक के अपहरण में 24 घंटे में ही रिकवर गया था. अंकित सट्टा में भी काफी पैसे हार गया था. चंदन और अंकित दोनों मिलकर कोचिंग चलालते थे. पांच लाख चंदन का पैसा फंसा हुआ था. चंदन ने दो लोगों को सेट किया और ओएलएक्स के माध्यम से चंदन को रहने के लिए घर रेंट पर लिया. अंकित के पिता को घर में ही बंधक बनाकर पैसे का मांग किया. मुख्य साजिशकर्ता चंदन कुमार ही था. आरोपी मनीष कुमार गोड्डा का रहने वाला था.
तीसरा दीदारगंज की घटना का खुलासा हुआ. सूरज कुमार के रूप में किया गया है. दीदारगंज में पति की पत्नी ने हत्या कराई. पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. हत्या में अवैध संबंध का मामला सामने आया. बिहटा अवैध रूप से बालू खनन का मामला सामने आया. चार होमगार्ड सिपाही, एक थाना ड्राइवर और एक चौकीदार कि गिराफ्तारी हुई है. एक लाख 18 हजार जब्त किया गया है. छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट