PATNA: पटना के मरीन ड्राइव पर अगर आप तेज गति से जा रहे हैं तो हो जाइये सावधान ! नहीं तो कट सकता है आपका चलाना। जिसे आज से ही पालन करना होगा। यानि की नये साल से ठीक पहले पटना की ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी करते हुए आज वर्क करना शुरु कर दिया है।
पटना के मरीन ड्राइव पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है, या दुर्घटना तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण होती है। जिसके कारण आज पटना ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इंटरसेप्टर व्हीकल के द्वारा मरीन ड्राइव पर 2000 से लेकर 5000 तक की फाइन काटी जा रही है।
फाइन आपके मोबाइल या फिर भाया पोस्ट भी आपके घर पहुंच सकता है। आपके गाड़ी के नम्बर से आपके दिए पते पर जाएगा। सबकुछ आनलाइन होगा। जिसे आपको फाईन के रूप में देना ही पड़ेगा।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अजय कुमार की रिपोर्ट