PATNA :सावधानी हटी दुर्घटना घटी यह तो आप ने सुना ही होगा। दरसरल एक ऐसी ही दुर्खटना राजधानी पटना में एक बड़ी घटना घटी है। जहां पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के अमरुद्दी गली में एक घर में घरेलू सिलेंडर के विस्फोट से एक की मौत 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है.और घायलो को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि मामले की जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है कि सिलेंडर में लीक हो रहा था. इसी दौरान एक मिस्त्री को बुलाया गया और उसने लीक की जांच को लेकर जैसे ही वहां पर नोजल का प्रयोग किया। वैसे ही पूरे घर में अब सिलेंडर में आग लग गई.सिलेंडर विस्फोट कर गया घटना के बाद आस पास हड़कंप मच गया। इसके साथ ही मौके पर पुलिस पहुंची। सभी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट