द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. बढ़ते ठंड के कारण पटना के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. डीएम के मुताबिक, आठवीं तक के स्कूल आठ जनवरी तक बंद रहेंगे. पटना डीएम का यह फैसला जिले के अंदर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. पटना डीएम ने जो आदेश जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए आठवीं तक के बच्चों का स्कूल आठ जनवरी तक बंद रहेगा.
कोरोना के मद्देनजर भी फैसला अहम
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि ठंड के साथ-साथ कोरोना का भी कहर पटना समेत पूरे राज्य में बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोरोना के मद्देनजर भी ये फैसला अहम है.
बड़ी तेजी से फैल रहा संक्रमण
मालूम हो कि बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए पहले ही स्कूलों को बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था करने का आदेश दे दिया है. ताकि स्थिति के अनुसार फैसला लिया जा सके. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए देश भर में अलर्ट जारी है. विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है. इसी कड़ी में कल से देश भर में 15 साल से अधिक के बच्चों को वैक्सीन देने की शुरूआत की जाएगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट