PATNA :साधारण आय पर बढ़ती महंगाई की मार के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस पर प्रति सिलिंडर 50 रुपये बढ़ोतरी कर दी है। जिसके खिलाफ पटना साहिब विधानसभा राजद के तत्वावधान में नेताओं ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप एस.कौर के विरुद्ध गांधी स्मारक चौक ,बौली मोड़ अशोक राज पथ पर घटो प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
बता दें कार्यक्रम में बड़ी संख्या पुरुष एवं महिलायें अपने पेट पर कुकिंग गैस-सिलिंडर लिए बीच सड़क पर लेट कर मोदी और पेट्रोलियम मंत्री हाय-हाय,जब से मोदी सरकार आई है महंगाई बढ़ाई है,होली से पहले महंगाई का झटका घरेलू सिलेंडर ₹50 हुआ महंगा,गरीब विरोधी सरकार हाय हाय,मोदी के अच्छे दिन लाया चुनाव में किए गए वादों को निभाया रसोई गैस का बेतहाशा मूल्य बढ़ाया।
वहीं प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी और पूर्व राजद महासचिव मो.जावेद कर कर रहे थे ।नेताओं ने गैस के मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी कर गरीब जनता का कमर तोड़ने का भारी विरोध किया।उन्होंने कहा कि 2014 से केंद्र की सत्ता में आई मोदी सरकार ने गरीब से लेकर किसानों का ज़मीन हिला कर रख दिया है। झुग्गी-झोपड़ी ने रहनेवाले एक एक दाने को मोहताज हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी देश के सामने अपनी मन की बात करते हैं मगर देश की करोड़ों गरीब जनता के मन की बात कभी नहीं करते!
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट