PATNA : दवात -इ -इफ्तार को लेकर बिहार के पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे है। बता दें कि , रविशंकर प्रसाद,ने कहा कि , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकतंत्र लोक लाज से चलता है और लोक लाज का ये भी तगाजा होता है की रामनवमी की शोभायात्रा भी निकले और ताजिया के साथ सह मुहर्रम भी निकले। इतना ही नहीं नवरात्रि भी हो शिवरात्रि भी हो। हिंदुस्तान के बगिया में कई फूल है. हर फूल को अपने आस्था को मनाने का अधिकार है।
सांसद रविशंकर प्रसाद,ने कहा कि ,अवसर और सुरक्षा भी होनी चाहिए। क्या संदेश देना चाहते हैं आप आपके गृह जिला नालंदा या सासाराम में अभी तक तनाव और लोग परेशान हैं। आप इफ्तार करिए आपका अधिकार है आप टोपी भी पहनिए। आप संदेश क्या देना चाहते है ये बड़ा सवाल है और इसका उत्तर श्रीमान श्री नीतीश कुमार के ऊपर छोड़ता हूं बार-बार कहते हैं ,ना कि सबको साथ लेकर चलता हूं आपकी सोच और क्या है आपका सुशाशन अच्छा होता कि आपकी तार भी खिलाते और नालंदा और सासाराम भी जाते ।
इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद,ने राहुल गाँधी, पीएम मोदी के ऊपर जो आरोप लगा रहे है ,वह पूरी तरीके से बेबुनियाद है। पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की ऑडियो क्लिप जारी करते हुए रविशंकर प्रसाद,ने कहा ,अब तो साफ हो गया की राहुल गाँधी और उनके परिवार का संबंध देश के बाहर अंवांटेड बिजनेसमैन से रहा है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट