PATNA: पटना के प्रसिद्ध डॉक्टर पद्मश्री इंदुभूषण सिन्हा जी के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने दुख जताते हुए कहा की उनका जाना चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करें।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर इंदुभूषण सिन्हा बिहार के साथ ही देश में भी उन्हें एक प्रख्यात नेफ्रोलॉजिस्ट के रूप में जाना जाता है। वह मेरे पड़ोसी भी थे। वे एक बेहतर चिकित्सक के साथ ही गरीबों की सेवा में भी समर्पित रहते थे।
डॉक्टर इंदुभूषण सिन्हा ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की डायलिसिस भी की थी।
डॉक्टर इंदुभूषण सिन्हा ने मेडिकल की पढ़ाई पीएमसीएच से की थी फिर वही नेफ्रोलॉजी विभाग में प्रोफेसर और प्रमुख के रूप में काम भी किया था।
भारत सरकार ने उन्हें चिकित्सा विज्ञान में उनके योगदान के लिए चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया था।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट