पालीगंज : मामला पटना के पालीगंज थाने के बगल की है, जहां चंदौस मोड़ के पास दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां विशाल ग्रामीण मेले का आयोजन किया जाता है. अवसर पर गांव की महिलाएं और लड़कियां विसर्जन पूजा देखने निकली थी. मेला घूम रही लड़कियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. जिसके बाद आसपास के कई असामाजिक तत्व वहां उपस्थित हो गए और खूब फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग शुरू होते ही मेले में भगदड़ का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2 दिनों से दुर्गा पूजा के मेले के अवसर पर गांव की महिलाएं और लड़कियां विसर्जन पूजा देखने निकली थी. शुक्रवार की शाम कुछ बदमाशों ने मेला घूम रही लड़कियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस घटना को लेकर लड़कियों के परिवार वाले आग बबूला हो गए और जब वह लोग उन लोगों को समझाने लगे तो आसपास के कई असामाजिक तत्व वहां उपस्थित हो गए और खूब फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग शुरू होते ही मेले में भगदड़ का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस की टीम ने मामले की तफ्तीश की और पुलिस ने मौक-ए-वारदात से एक गोली खोखा बरामद किया है. सरेआम हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ तेज गुस्सा है. क्योंकि आसपास गांव के लोगों का कहना है कि मेले में गंजेड़ी और स्मैक पीने वाले बदमाशों की जमावड़ा लगी रहती है. ग्रामीणों ने पुलिस को इस तरफ ध्यान आकृष्ट कराया था, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
आगे ग्रामीणों ने बताया कि इस फायरिंग में पालीगंज निवासी पिंकू कुमार 45 वर्ष और चिंकू कुमार 20 वर्ष को गोली लगी है और वह घायल हो गए हैं. वहीं पालीगंज थानेदार ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
संजय कुमार की रिपोर्ट