PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां राजीव नगर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि ,पिछले फरवरी महीने में मध्यप्रदेश में तैनात आईपीएस पदाधिकारी के आवास से भीषण चोरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने भीषण चोरी की घटना का उद्भेदन करने का दावा किया है। वहीं पुलिस ने चोरी के 16 लाख रुपए के आभूषण और9 लाख कैश के मामले में बड़ी कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि ,कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पकड़े गए अपराधियों का पुराना इतिहास भी रहा है और जेल जा चुके हैं। इस बात की जानकारी राजीव नगर थाना प्रभारी ने देते हुए बताया कि, इस मामले में एक आभूषण विक्रेता को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसने एसपी से घर कोई चोरी किए गए आभूषण को खरीदा था। फ़िलहाल पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट