Patna: पटना रेल पुलिस इन दिनों लगातार ट्रेन लुटेरों, चेन स्नेचरों और मोबाइल चोरों की धड़पकड़ को लेकर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में रेल पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह से एक ही परिवार के छह चोरों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है।
इस संबंध में पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने पत्रकारों से बताया कि 2 जून को रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस गया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर रूकी थी, एक दंपति सैयद मनोवर इकबाल अपने परिवार के साथ ट्रेन में चढ़ रहे थे। इसी दौरान कुछ महिला पुरुष की टीम ने भीड़ लगाकर उनके पर्स से रुपए, सोने की अंगूठी और मोबाइल चोरी कर ली। जहां सीसीटीवी की मदद से प्लेटफार्म नंबर 6 से ही तीन महिला और तीन पुरुष को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया।
रेल एसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों में गोदावरी, संतोषी देवी, गंगा सिंह, चिकुल, धर्मसिंह और आजाद कुमार शामिल हैं। सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाला हैं और एक ही परिवार के हैं। इनके पास से 41 सौ रुपए नगद, एक सोने की अंगूठी, एक घड़ी, दो मोबाइल बरामद किया गया है। यह पूरी गैंग स्टेशनों, पार्कों या ट्रेन में बैठे पैसेंजरों के पास भीड़ लगा कर यात्रियों को दिग्भ्रमित कर बैग, पैसे और मोबाइल सहित कई समान चोरी कर लिया करते थे।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट