PATNA: रेल यात्रियों से मोबाइल चोरी करने वाला एक बड़े गैंग को पटना रेल पुलिस ने दबोच लिया है। पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर के मुताबिक़ इस कार्रवाई के दौरान गैंग के 9 सदस्य भी रेल पुलिस के हाथ चढ़े है। गैंग का सरग़ना बांग्लादेश और बंगाल का है। यह पूरा गैंग साहेबगंज से ऑपरेट हो रहा था। पुलिस ने इस गैंग के पास से 56 चोरी की मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया हैं।
रेल एसपी के मुताबिक़ इस गैंग में नाबालिग बच्चों को पहले ट्रेंड किया जाता था और फिर उनके ज़रिए रेल यात्रियों या स्टेशन के आसपास के इलाक़े में आने जाने वाले लोगों के जेब से मोबाइल की चोरी की जाती थी। फिर इसे अपने गैंग के बड़े सदस्यों को सौंप दिया जाता था।
बहरहाल अब रेल पुलिस इस गैंग के गिरफ्तार हुए सदस्यों के विरुद्ध क़ानूनी कारवाई करने में जुट गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट