PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है।जहां एक तरफ जहां चेन स्नेचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी होती रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी चैन स्नेचर के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। आपको बता दें कि ,आज एक बार फिर से पटना पुलिस ने 4 बड़े चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। मामला कोतवाली राजीव नगर गांधी मैदान समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों की है।
जानकारी के अनुसार चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इसमें गांधी मैदान थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी वल्लियुर पलिया भी शामिल है पुलिस ने गिरोह के पास से लूटे गए सोने की चैन के अलावा दूसरी चीजें बरामद की है। साथ ही पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस का चैन स्नेचर के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट