PATNA : कल मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जायेगा और इसके कुछ दिनों के बाद ही सरस्वती पूजा भी मनाई जाएगी. सरस्वती पूजा के दिन विभिन्न छात्रावासों में मां सरस्वती की मूर्ती स्थापित की जाती है. इसके साथ ही छात्रों के बीच जश्न का माहौल रहता है. कई बार ऐसा होता है कि सरस्वती पूजा से पूर्व कई लोगों से जबरन चंदा वसूली भी किया जाता है.
लेकिन, इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि इस बार पटना पुलिस एक्टिव हो गई है. इस बार उपद्रव मचाने वाले और हुड़दंग मचाने वाले पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. अभी से ही पटना पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है और जबरन चन्दा वसूली और मारपीट की घटनाओं को देखते हुए पटना के कई छात्रावासों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है. बता दें कि, मकर संक्रांति और सरस्वती पूजा का त्योहार छात्र और नगरवासी धूमधाम से मानते हैं.
वहीं, पर्व में किसी तरह की कोई खलल न पड़े, इसको लेकर पटना के पीरबहोर थानाध्यक्ष सबिह उल हक के नेतृत्व में पटना विश्व विद्यालय के छात्रावासों और गंगा किनारे बने गंगा पथ पर असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि, पटना पुलिस ने फ्लैग मार्च के साथ-साथ हॉस्टलों के कमरों की तलाशी भी ली है. पटना पुलिस ने छात्रावासों में रहने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कस पूजा को शान्तिपूर्ण ढंग से कराने की ठान ली गई है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट