द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने एक निजी होटल में छापेमारी कर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि होटल में शराब पार्टी के लिए शराब लाई गई थी और लड़की को कोलकाता से बुलाया गया था.
आपको बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में शराब पार्टी होने वाली है. फिर क्या था, दलबल और महिला पुलिस के साथ शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने होटल में छापेमारी की. जहां से एक रूम में शराब की बोतल के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. लड़की कोलकाता से आई थी. फिलहाल पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है. संबंधित होटल मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट