PATNA: खबर दानापुर से है जहां दानापुर के रूपसपुर में बीते दिन दोपहर में ओला बुक कर खगौल की ओर जा रहा एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पटना पुलिस ने किया खुलासा। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि महिला पिंकी सिंह युवक देव कुमार की हत्या कराई है।
इस संबंध में प्रेस वार्ता कर पटना सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया है कि देव कुमार खाना खाकर घर से बाहर निकला था और संध्या 6:00 बजे चुल्हाईचक के पास बाइक सवार अपराधियों ने देव कुमार उर्फ नवनीत को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में शाहपुर रूपसपुर और दानापुर पुलिस टीम ने बिहटा के सभी सदिशोपुर से छापेमारी कर महिला पिंकी सिंह को गिरफ्तार किया। पिंकी सिंह से पूछताछ के बाद मामला प्रकाश में आया कि पति के अपहरण के लेकर मृतक द्वारा 15 लाख की फिरौती लिया था। जिसे लेकर पिंकी सिंह ने देव कुमार उर्फ नवनीत को हत्या करवा दी।
पूछताछ के क्रम में यह भी सामने आया कि हत्या के वक्त पिंकी सिंह अपने सफारी के साथ घटनास्थल पर मौजूद थी। पुलिस ने दो मोबाइल एक सफारी गाड़ी को जब्त गई है। सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया कि अनुसंधान आगे भी जारी है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट