PATNA: पटना पुलिस ने पार्षद पति निलेश मुखिया हत्या की कोशिश मामले का खुलासा किया है। जिसमें गोलीबारी के दिन शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से दो पिस्टल 4 मैगजीन और घटना मे प्रयुक्त बाइक लाल कलर के अपाचे और काले कलर के पल्सर बाइक को बरामद किया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि 31 जुलाई को पार्षद पति निलेश मुखिया पर अंधाधुंध गोलीबारी करने मामले में लाइनर सहित 6 अपराधी शामिल थे। वहीं नामजद पप्पू राय, धप्पू राय और गोरख राय की संलिपिता भी पकड़ में आई है। अपराधियों ने सुपारी लेकर हत्या करने के बाद कही है।
पटना एसएसपी ने बताया है कि पकड़ में आए दो शूटर मोहम्मद राजा पटना सिटी के रहने वाले हैं। फिलहाल घटना में शामिल चार अपराधी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पटना पुलिस लगातार कर रही है और जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पटना एसएसपी ने इस मामले में बताया है कि 31 जुलाई को दीघा अपने आवास से पार्षद पति नीलेश मुखिया पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रोड स्थित कार्यालय जा रहे थे, जिस क्रम में दो बाइक पर सवार 6 अपराधी ने सात गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पटना एसएसपी की माने तो लगभग डेढ़ महीने की रेकी के बाद सूत्रों ने घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल अभी भी निलेश मुखिया की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट