द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. पटना स्थित दीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार चार अपराधियों को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) संजय कुमार ने मामले का खुलासा किया. बता दें कि अपराधी कई मामलों संलिप्त थे. दो अपराधी बाइक चोरी के मामले में पकड़े गए. शराब के मामले में भी पुलिस ने कहा की बड़ी कार्रवाई हुई है. शराब के मामलों में सख्ती बरती जा रही है. होली को लेकर बिहार पुलिस पहले से ही अलर्ट जारी किया हुआ है. होली को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
दीघा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुर्जी बालू की ओर से एक चोरी की सफेद/ब्लू रंग की अपाची मोटरसाइकिल से तीन अपराधकर्मी कही अपराध करने के लिए जा रहे हैं. मिली सूचना के सत्यापन और छापेमारी हेतु एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद छापेमारी दल के द्वारा बालू की ओर से जाने वाली सड़क के पास वाहन चेकिंग शुरु किया गया. वाहन चेकिंक के क्रम में प्राप्त सूचना के अनुसार एक सफेद/ब्लू रंग के अपाची मोटरसाइकिल बीआर 01 ई. 0290 पर सवार तीन अभियुक्त सुजीत कुमार, रौशन कुमार और रौशन कुमार दुजरा गेट नंबर-13 थाना बुद्धा कॉलोनी के पास से पकड़ा गया.

पुलिस ने कहा कि तलाशी के क्रम में उक्त अपाची मोटरसाइकिल के सीट के नीचे कपड़ा में लपेटकर रखा हुआ एक मोटरसाइकिल के पुराना चाभी का गुच्छा बरामद किया गया. पूछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आई कि बरामद अपाची मोटरसाइकिल दीघा थाना में गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर नगर थाना आरा अंतर्गत उचियापुर बिंद टोली से पाटलीपुत्रा थाना से करीब 20-25 दिन पूर्व में चोरी की गई ग्रे रलंग की अपाची मोटरसाइकिल सहित अभियुक्तों राजदेव कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के द्वारा बताया गया कि ये लोग चाकू का भय दिखाकर आने-जाने वाले राहगीरों से छिनतई और लूटपाट कर पैसा उपार्जन करने के फिराक में थे.

बरामद सामानों की विवरणी
- सफेद/ब्लू रंग के अपाची मोटरसाइकिल
- पेंसिल रंग का अपाची मोटरसाइकिल
- चाभी का गुच्छा
- एक लोहे का हथौड़ी
- एक चाकू
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट